भभुआ, दिसम्बर 10 -- पेज चार की फ्लायर खबर पूरब पोखरा सोनहन बस पड़ाव का रैन बसेरा बनी उपेक्षा की मिसाल आलीशान भवन, बदहाल व्यवस्था, सुविधाओं का घोर अभाव, शौचालय बंद ठंड में यात्रियों को ठहरने की व्यवस्था नहीं, व्यवस्थित किया जाए तो होटल को भी पीछे छोड़ देगा यह भवन भभुआ, नगर संवाददाता। शहर के पूर्वी हिस्से में स्थित सोनहन बस स्टैंड, जिसे स्थानीय लोग पूरब पोखरा बस पड़ाव के नाम से भी जानते हैं, यहां बना रैन बसेरा इन दिनों बदहाली की मार झेल रहा है। नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा वुडको से निर्मित यह आलीशान भवन देखने में तो भव्य है, लेकिन उपयोग के मामले में इसकी स्थिति बेहद दयनीय है। कड़कड़ाती ठंड का मौसम है, परंतु यहां ठहरने आने वाले लोगों के लिए न ही कंबल की व्यवस्था है और न ही समुचित बिस्तर उपलब्ध है। रैन बसेरा होने के बावजूद रात में कोई यात्री ठह...