पिथौरागढ़, नवम्बर 9 -- बेरीनाग। हिमालया इंटर कॉलेज चौकोड़ी के कक्षा छह के छात्र पूरब कार्की का राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में चयन हुआ है। हल्द्वानी में आयोजित विद्यालयी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पूरब ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पूरब पूर्व में भी राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। चयन पर केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा, विधायक फकीर राम टम्टा, पूर्व विधायक मीना गंगोला, ब्लॉक प्रमुख संगीता चन्याल, हिमालया इंटर कॉलेज चौकोडी की प्रधानाचार्य देवबाला बिष्ट, प्रबंधक प्रकाश कार्की, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता प्रदीप महरा, हरीश चुफाल, मनोज कार्की, दिनेश आर्या, प्रवीण कार्की ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...