मुंगेर, जून 22 -- मुंगेर, निज संवाददाता । शहर की मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखने के उद्देश्य से नगर निगम प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है। शनिवार को तीसरे दिन नगर निगम की ओर से पूरबसराय में अतिक्रमण हटाया गया। मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त सदर प्रखंड के आरओ प्रभात कुमार और नगर निगम के लोक स्वच्छता पदाधिकारी गुलाम रब्बानी की मौजूदगी में लेखापाल संजय कुमार सिंहा, अतिक्रमण प्रभारी दिनेश कुमार, रोड जमादार विश्वनाथ प्रसाद के द्वारा अभियान चलाया गया। शनिवार को पूरबसराय गौशाला मोड़ से बसंती तालाब तक अतिक्रमण हटाया गया। इस दरम्यान बसंती तालाब के समीप स्थित पार्क से भी अतिक्रमण हटाया गया। पूरबसराय में अतिक्रमण हटाने के पश्चात नगर निगम के अधिकारी व मजिस्ट्रेट वापस गांधी चौक होते एक नंबर ट्रैफिक तक पहुंचे। इस दौरान स्...