गौरीगंज, जून 1 -- पूरबगांव चौराहे पर युवती से मारपीट, केस दर्ज मुसाफिरखाना। संवाददाता भाले सुल्तान स्मारक थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरबगांव चौराहे पर बीते शनिवार को एक युवती के साथ मारपीट की घटना प्रकाश में आने पर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू की है। पीड़िता शिवानी पुत्री बाबादीन निवासी पूरबगांव ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह किसी आवश्यक कार्य से रानीगंज गई हुई थी। वापस लौटते समय चौराहे पर गुड्डू पुत्र हरीराम ने उसे जबरन रोककर उसके साथ मारपीट की। आरोपी ने उसकी साइकिल तोड़ दी। मोबाइल फोन फोड़ डाला और हाथ में किसी वस्तु से हमला किया, जिससे उसकी अंगूठी भी टूट गई। आरोपी पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी का भी आरोप पीड़िता ने लगाया। थानाध्यक्ष तनुज पाल ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध के...