पलामू, अगस्त 12 -- मेदिनीनगर। पूरन चंद विचार मंच की पलामू यूनिट ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबु सोरेन को श्रद्धांजलि दिया गया। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन महासचिव सिटु गुप्ता के आवासीय परिसर में हुई। श्रद्धांजलि सभा में मंच के संयोजक दुर्गा प्रसाद, अध्यक्ष रंजन कुमार चंद्रवंशी, प्रवक्ता सतीश सुमन, उपाध्यक्ष शशि भूषण अधिवक्ता, गणेश रवि, सिहान संतोष कुमार, कुश कुमार आदि ने स्व. शिबू सोरेन के संघर्ष पर एवं झारखंड अलग राज्य के निर्माण में उनकी कुर्बानियों पर चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेता के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...