जामताड़ा, अक्टूबर 4 -- पूरनाडीह (पल्टा) में मिला संभावित खसरा का मरीज, स्वास्थ्य टीम ने लिया ब्लड व थ्रोट सैंपल नारायणपुर,प्रतिनिधि। नारायणपुर प्रखंड के पूरनाडीह (पल्टा) गांव में खसरा (मिजिल्स) का एक संभावित मरीज मिलने की सूचना पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। जांच दल में जिले के डब्ल्यूएचओ मॉनिटर शशिभूषण और सीएचसी नारायणपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ केदार महतो शामिल थे। वहीं मेडिकल टीम ने बताया कि मरीज की उम्र लगभग 1 वर्ष 2 माह है और उसे खसरा/रूबेला (एमआर) का टीका अब तक नहीं लगाया गया है। जांच के दौरान मरीज में सर्दी, बुखार और पूरे शरीर पर लाल चकत्तों जैसे खसरे के लक्षण पाए गए। इस दरम्यान टीम ने मरीज का ब्लड सैंपल और थ्रोट सैंपल संग्रह कर जांच के लिए रांची भेज दिया है। मौके पर सीएचसी नारायणपुर के लैब टेक्नीशियन सूर्यकांत ...