रामगढ़, जून 7 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। पुरनाडीह गांव में नदी में डूबने से एक सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। यह घटना शनिवार शाम लगभग साढ़े चार बजे की है। गांव के लोगो ने बताया पुरनाडीह टोला निवासी परमेश्वर के यहां कुछ दिन पहले उनकी एक संबंधी की दो बच्चियां आई थी। शनिवार को शाम में दादी के साथ दोनों बच्चियां पुरनाडीह नदी गई। दोनों बच्ची नहाने लगी। इसी क्रम में रामी नामक बच्ची गहरे पानी में चली गई और डूब गई। बताते हैं साथ में गई उसकी दादी ने उसकी बड़ी बहन को बचा लिया। घटना की खबर उनके परिजनों को दे दी गई है। इस घटना से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। इस संबंध में परिजन कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...