पीलीभीत, जून 8 -- पूरनपुर,संवाददाता। नगर सहित समूचे तहसील क्षेत्र में ईद उल अजहा जोश-खरोश से मनाया गया। सुरक्षा को लेकर मस्जिद और ईदगाह पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। मस्जिदों में मुल्क में अमन चैन की दुआ की गई। इस दौरान मेले भी लगे। घरों में एक-दूसरे को गले लगाकर लोगों ने बधाई दी। ईद-उल-अजहा पर ईदगाह में इमाम हाजी हाफिज सलीम खान ने नमाज पढ़ाई। इसके बाद मुल्क की सलामती के लिए दुआ की गई। लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी। नगर की इरफानिया फैजुल उलूम में कारी इरशाद अहमद, मस्जिद गरीब नवाज में हाफिज नाजिम रजा नूरी, मदरसा, मस्जिद गुलजारे फरीद में हाफिज कमर महबूब, मस्जिद गुलिस्ताने रजा में हाफिज अशफाक ताबिश, शाहजी मस्जिद में हाफिज हसीब, साबरी मस्जिद में हाजी हाफिज जाकिर खान नूरी, मस्जिद सिद्दिक-ए-अकबर में मौलाना जावेद खान बरकाती ने नमाज अ...