पीलीभीत, मार्च 1 -- नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आपातकालीन सेवाओं का विस्तार कर दिया गया है। इसके लिए नया इमरजेंसी बार्ड बनाया गया है। वीआईपी लोगों के लिए भी अलग से बार्ड तैयार किया गया है। एमओआईसी ने नए बार्ड का जायजा लेकर व्यवस्थाएं देखीं। नगर के पूरनपुर देहात में 50 शैय्यायुक्त महिला अस्पताल शुरू होने के बाद सीएचसी का आधे से अधिक स्टाफ वहां शिफ्ट कर दिया गया है। अब महिला अस्पताल में ही प्रसव कराए जा रहे हैं। ऐसे में सीएचसी का महिला बार्ड खाली हो गया। इसको इमरजेंसी बार्ड के रूप में बदल दिया गया है। ऐसे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आपातकालीन सेवाओं का विस्तार होने से मरीजों का उपचार बेहतर तरीके से होना माना जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...