पीलीभीत, सितम्बर 15 -- पूरनपुर। स्टेशन से एक व्यक्ति ने इमरजेंसी नंबर पर ट्रेन पलटने की फर्जी सूचना दे दी, इससे खलबली मच गई। पुलिस रेलवे स्टेशन पहुंच गई। सूचना फर्जी होने पर सभी ने राहत की सांस ली। पुलिस ने सूचना देने वाले के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है। रविवार को गांव खमरिया पट्टी से एक व्यक्ति ने मोबाइल में मौजूद इमरजेंसी नंबर 112 पर पूरनपुर स्टेशन पर ट्रेन पलटने की सूचना दी। सूचना देने वाले का नाम पता और पूरी जानकारी सही देने से घटना सही मान ली गई। उसके बाद रेलवे सहित पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ में हड़कंप मच गया। स्टेशन पर रेल विभाग के अधिकारियों के फोन बजने लगे। जीआरपी से भी सूचना ली गई। इसके अलावा कोतवाली पुलिस और डायल 112 पुलिस भी तुरंत स्टेशन पहुंच गई। सही जानकारी लेने पर सूचना फर्जी पाई गई। जीआरपी ने फोन कर फर्जी सूचना देने वाले...