पीलीभीत, अप्रैल 21 -- पूरनपुर, संवाददाता। पूरनपुर रेलवे स्टेशन पर ओवरब्रिज पर कुछ युवकों का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें युवक मारपीट कर रहे हैं। पुल से गुजरने वालों को भी हटाया जा रहा है। वीडियो वायरल होने से जहां जिम्मेदारों में खलबली मची हुई है तो वहीं सतर्कता पर भी सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो पूरनपुर रेलवे स्टेशन का होना बताया जा रहा है। वीडियो पुराना होने की बात भी सामने आई है। इसमें कुछ लोग दो युवकों की पिटाई करते दिख रहे हैं। पिटाई को देखकर पुल से गुजरने वाले लोग भी दहशत में दिखाई दे रहे है। वायरल वीडियो ने स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात जीआरपी की कार्यशैली पर सवाल खडे कर दिए हैं। वहीं आरपीएफ भी सवालों में आ गई है। फिलहाल जीआरपी ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...