पीलीभीत, मई 8 -- पूरनपुर। देश में अलर्ट के बाद पूरनपुर में पुलिस और तहसील प्रशासन ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान कस्बावासियों को सुरक्षा का अहसास दिलाया। पुलिस ने पीएसी के साथ पूरे शहर में मार्च निकाला। मुजफ्फराबाद धामोल कोटली में ऑपरेशन सिंदूर के बाद गृह मंत्रालय ने अलर्ट मोड जारी किया। जिसके बाद उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। राज्य के डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए है। इसी को लेकर बुधवार को पूरनपुर एसडीएम अजीत प्रताप सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने डायल 112 पुलिस और अतिरिक्त पुलिस बल के साथ नगर में गाड़ियों से मार्च निकालकर लोगों को अलर्ट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...