पीलीभीत, फरवरी 23 -- पूरनपुर। स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपई मेमोरियल राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 24 मार्च तक पूरनपुर के हरीबाबू के आसाम रोड स्थित मैदान पर होगा। इसमें प्रदेश के कई प्रमुख शहरों की टीमें हिस्सा लेंगी। राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर रविवार की सुबह विधायक बाबूराम पासवान और नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने मैदान का निरीक्षण किया और अतिशीघ्र मैदान को समतल बनाने को कहा। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि प्रतियोगिता एक अच्छे स्तर पर होगी जिसमें प्रदेश की नामी ग्रामी 16 टीमें प्रतिभा करेंगी। उनके रहन-सहन की उचित व्यवस्था की जाएगी। प्रतियोगिता कमेटी अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने भी जायजा लेते हुए कहा कि प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए नगर पालिका हर तरीके से तैयार है। इस अवसर पर डायमंड क्लब के अध्यक्ष व प्रत...