पीलीभीत, जुलाई 30 -- पूरनपुर। नेपाल के सीमावर्ती गांवों में धर्मांतरण को लेकर विहिप के पदाधिकारी धर्म बदलने वालों की वापसी कराने के प्रयास कर रहे हैं। पीलीभीत के हजारा क्षेत्र में संगठन के लोगों ने गांव में कार्यक्रम कर छह और लोगों की मूल धर्म में वापसी कराई। साथ ही धर्म के प्रति निष्ठावान बने रहने का संकल्प दिलाते हुए वापसी करने वालों को स्मृति चिह्न प्रदान किया। नेपाल के सीमावर्ती गांवों में धर्मांतरण का मामला लंबे समय से चल रहा है। सिख संगठन के लोगों ने भी सीमावर्ती गांवों में आकर लोगों की पिछले दिनों घर वापसी कराई थी। इसके बाद भी काफी लोग अभी बचे हुए हैं। धर्मांतरण को रोकने के लिए विहिप पदाधिकारी भी सक्रिय हैं और लोगों से संपर्क कर रहे हैं। मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद ने सीमावर्ती बाजार घाट गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में जागरुकत...