सुल्तानपुर, जनवरी 15 -- भदैया, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के प्रतापगंज पुलिस चौकी अंतर्गत पूरनपुर गांव में गुरुवार को एक खेत में गोवंश मृत हाल में मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। सूचना मिलते ही प्रतापगंज चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद जेसीबी बुलाकर मृत गोवंश को मिट्टी में दफन करा दिया। हालांकि गांव में चर्चा है कि गोवंश की मौत सामान्य नहीं थी, बल्कि उसे पीट-पीटकर मार डाला गया है। ग्रामीण सूत्रों का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने गोवंश की हत्या की है। इस संबंध में प्रतापगंज चौकी इंचार्ज रमेश सिंह ने बताया कि मरा गोवंश करीब दो वर्षीय बछड़ा था। उन्होंने कहा कि शव को विधिवत दफन करा दिया गया है। अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली...