पीलीभीत, मई 13 -- बाल विवाह कराने के मामले में जांच के बाद इसमें कार्रवाई की गई है। मामले में महिला उपनिरीक्षक की ओर से बालिका के पिता और पुजारी सहित बारह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव रुरिया सलेमपुर में बाल विवाह होने की चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी। कहा गया था कि गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिक पुत्री का बाल विवाह दो अप्रैल 2025 कर दिया था। सूचना मिलने के बाद जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता के निर्देश पर जांच के लिए 24 अप्रैल को चाइल्ड हेल्पलाइन परियोजना समन्वयक निर्वान सिंह, संरक्षण अधिकारी मीनाक्षी पाठक, थाना मानव तस्करी रोधी इकाई की उपनिरीक्षक रामाकांति एवं थाना पूरनपुर की उपनिरीक्षक रीना ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी। जांच में बाल विवाह का मामला सही पा...