पीलीभीत, मई 24 -- दिल्ली से मैलानी जंक्शन के लिए आज से शुरु होने वाली ट्रेन का संचालन पूरनपुर स्टेशन पर नहीं किया गया है। इसको लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। ट्रेन का स्टापेज पूरनपुर में भी कराए जाने को लेकर नगर पालिका के सदस्यों ने गुरुवार को स्टेशन मास्टर को ज्ञापन दिया है। दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि तराई के लोगों को सीधे देश की राजधानी से जोड़ने के लिए ट्रेन का संचालन होना अच्छी बात है। लेकिन यहां पर ट्रेन का स्टापेज न होने के कारण इस बड़े क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे को राजस्व की भी क्षति होगी ।दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन का पूरनपुर रेलवे स्टेशन पर स्टापेज होने पर क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल सकेगा। ज्ञापन देने वालों में सभासद मो हनीफ,तौफीक अहमद कादरी, नदीम, साजिद, इशाक, मो शारिक, इमरान,जाकिर, वि...