पीलीभीत, अगस्त 24 -- पूरनपुर क्षेत्र में एक बार फिर ड्रोन दिखने से लोगों में दहशत महसूस की गई। इसकी वीडियो वायरल हुई है। ग्रामीणों के बीच वीडियो में चर्चा है कि चमकने वाली चीज तारा हो सकती है। पर साथ ही कहा गया कि यह ड्रोन है। तारे का रंग अलग तरह से होता है। पिछले दिनों पुलिस के जरिए जगह जगह जागरूकता फैलाते हुए ड्रोन को लेकर लोगों को अनाधिकृत रूप से पकड़े जाने और मारपीट कर कानून हाथ में लेने वालों को चेताया गया था। इसे बाद से घटनाओं और ड्रोन उड़ने के शोर में कमी आ गई थी। पर अब पूरनपुर क्षेत्र में फिर से एक बार ड्रोन दिखने के दावे से अलग अलग तरह की चर्चाएं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...