पीलीभीत, नवम्बर 20 -- पूरनपुर। बुधवार की शाम को अचानक एसआईबी जीएसटी की टीम पूरनपुर पहुंच गई। यहां पहुंची टीम ने लोहा कारोबारी से उनके दस्तावेज और खरीद फरोख्त की प्रक्रिया को पूछा। 25 लाख की कर चोरी पकड़ी गई। मौके पर 5 लाख जमा कराया गया। एक अवैध गोदाम को सील करा दिया गया। बुधवार की शाम सुपर ग्रिल वर्क्स पर पर जीएसटी टीम ने डिप्टी कमिश्नर अनिरुद्ध सिंह की अगुवाई में छापा मारा। अचानक हुई कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया। टीम ने दुकान और गोदाम को देखा। यही नहीं क्रय विक्रय के प्रपत्रों का गहनता के साथ परीक्षण किया। देर रात तक टीम दुकान पर जांच पडताल करती रही। शाम को जीएसटी टीम अचानक पूरनपुर में खमरिया रोड स्थित एक लोहा व्यापारी की दुकान पर पहुंच गई। टीम ने वहां जाकर घंटों तक रजिस्टर, स्टॉक बही खाते और लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड की जांच की। इ...