पीलीभीत, अक्टूबर 8 -- पीलीभीत। पूरनपुर में पीलीभीत जिले सीमा पर किसान संगठनों ने दूसरे जिलों से आ रहे धान भरे वाहनों को रोक दिया। इसके बाद किसानों ने हाईवे पर बैठकर धरना-प्रदर्शन शूरु कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने किसानों से बात की। इससे पहले किसानों के उग्र प्रदर्शन को देखकर प्रशासन सक्रिय हो गया। थोड़ी ही देर में एसडीएम, नायब तहसीलदार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। प्रदर्शन कर रहे किसान नेता खीरी और शाहजहांपुर से धान पीलीभीत में आने का विरोध कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...