पीलीभीत, फरवरी 17 -- भारत सरकार के अंतर्गत डिजिटल इंडिया लैंड रिकार्ड माईनाइजेशन प्रोग्राम को लांच किए जाने के संबंध में 18 फरवरी को आज पूरनपुर नगर पालिका परिषद सभागार में कार्यक्रम होगा। नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता के मुताबिक डिजिटल इंडिया लैंड रिकार्ड माईनाइजेशन प्रोग्राम के तहत पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में प्रदेश के 10 स्थानीय नगर निकाय में नगर पालिका पूरनपुर परिषद का चयन किया गया है। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होकर एक बजे तक चलेगा। इसमें डीएम संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी ऋतु पूनिया व एसडीएम पूरनपुर अजीत प्रताप आदि पहुंचेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...