पीलीभीत, फरवरी 14 -- पूरनपुर क्षेत्र में बीते कुछ सालों से नगर सहित आसपास इलाके में आईलेट्स संचालकों का मकड़जाल फैल गया। विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामलों में कईयों पर मुकदमे दर्ज हैं। लगातार शिकायत मिलने के बाद पुलिस और खुफिया विभाग जांच में जुटा है। इसको लेकर कई संचालकों ने अपने सेंटर बंद कर दिए हैं। जांच में एएसपी को खामियां भी मिली हैं। पूरनपुर आसम हाईवे के अलावा नगर के अंदर और गांव में लगभग 70 आईलेट खुले हुए हैं। कई संचालक विदेश भेजने के नाम पर मोटी रकम लेकर फर्जी मार्कशीट, वीजा, पासपोर्ट से ठगी की घटनाओं का अंजाम दे रहे हैं। अब तक लगभग एक दर्जन संचालकों पर मुकदमे भी दर्ज हो चुके हैं। पूरनपुर में 23 दिसंबर को हुई आतंकी घटना और बंजरिया के गुरप्रीत से लाखों की ठगी कर विदेश भेजने के मामले प्रकाश में आने पर पुलिस और खुफिया विभाग अलर्ट ...