पीलीभीत, अप्रैल 22 -- केंद्र सरकार की टीम ने मंडी में पहुंचकर रिजेक्ट किए गए गेहूं को चेक किया और मौजूद लोगों से जानकारी ली। टीम ने गेहूं का नमूना भी जांच के लिए लिया है। इसे जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद इस गेहूं को क्रय करने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। टीम ने इसके अलावा कलीनगर क्षेत्र से भी गेहूं का नमूना लिया है। गत दिवसों में आंधी बारिश के साथ ही ओलावृष्टि हुई थी। इसका गेहूं पर काफी प्रभाव पड़ा था। गेहूं की चमक कम हो गई तो दाने में कमजोर हो गए थे। मंडी में जब किसान गेहूं लेकर आए तो इसे लेने से इंकार कर दिया गया था। यहां पर आरएफसी ने भी इस तरह के गेहूं को रिजेक्ट कर दिया था और लेने से मना कर दिया। ऐसा गेहूं मंडी की टीनशेड में खुले में लगा हुआ है। मामले की रिपोर्ट डिप्टी आरएमओ विजय कुमार ने शासन में भेजी थी। ...