पीलीभीत, अप्रैल 27 -- पूरनपुर ब्लॉक प्रमुख मानसी सिंह ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों को बताया। उन्होंने बड़ा ब्लॉक होने की बात कहते हुए कार्यों के लिए अतिरिक्त बजट की मांग की है। मुख्यमंत्री ने उनको आश्वासन दिया है। शनिवार को ब्लाक प्रमुख मानसी अपूर्व सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि निर्विकार सिंह अपूर्व और उनका बेटा सात्विक प्रताप सिंह भी मौजूद रहें। मुख्यमंत्री से ब्लाक प्रमुख मानसी सिंह ने कहा कि पूरनपुर ब्लाक एशिया का सबसे बड़ा ब्लाक है। यहां जनहित में कई विकास कार्य कराए जाने है। इसके लिए अतिरिक्त बजट की आव्ष्यकता है। इसके अलावा ब्लाक में स्वंय सहायता समूह के भवन निर्माण की मांग भी उ...