पीलीभीत, जून 23 -- पूरनपुर, संवाददाता। यदि आप पूरनपुर तहसील क्षेत्र में जमीन खरीदने के विचार में हैं तो थोडा सावधानी बरतनी होगी। तहसील से आसपास के गांवों के अलावा कई गांवों के नक्शा ही गायब चल रहे हैं। ऐसे में जमीन से संबंधित वादों का भी निस्तारण नहीं हो पा रहा है। करीब दो दशक से चली आ रही इस समस्या का संज्ञान लेने के बाद भी जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। राजस्व संबंधित विवादों का निस्तारण कराने में तहसील के अभिलेख ही काम आते हैं। इसमें हर एक गांव की जमीन से संबंधित नक्शा भी मौजूद रहते हैं। इसी से ही वादों का निस्तारण भी होता है। बिडबंना हैकि तहसील से करीब एक दर्जन गांवों के नक्शा ही गायब चल रहे हैं। जमीनी विवाद को लेकर लेकर जब लोग अधिकारियों के पास आते तो उनको टरका दिया जाता है। बताते हैकि करीब एक दशक से तहसील क्षेत्र के गांव खमरिय...