पीलीभीत, अगस्त 4 -- पूरनपुर। शहर में बिजली आपूर्ति और कटौती का नया रोस्टर जारी किया गया है। इसमें सुबह पांच से साढे छह बजे डेढ घंटा और दोपहर सवा बजे से सवा दो बजे तक एक घंटा कटौती रहेगी। दोपहर में कटौती का समय बदल जाने से लोगों ने काफी राहत महसूस की है। पिछले माह शहर में बिजली कटौती का दिन के समय रोस्टर दोपहर तीन बजे से शाम साढे चार बजे डेढ का था। इस कटौती से लोगों को राहत नहीं मिल रही थी। दिन में तेज धूप और गर्मी से बेहाल रहते थे। अब अगस्त का नया रोस्टिंग जारी किया गया। इससे लोगों को काफी सहूलियत मिली है। इस माह के लिए बनाए गए रोस्टर के अनुसार सुबह पांच बजे से साढे छह बजे तक डेढ घंटा बिजली की कटौती की जाएगी। वहीं दोपहर कटौती का समय भी बदल दिया गया और कटौती भी कम की गई है। अब दोपहर में एक सवा बजे से दोपहर सवा दो बजे यानि एक घंटा की कटौती ...