पीलीभीत, फरवरी 17 -- क्षेत्र पंचायत की बैठक में कई विभागों के जिम्मेदारों ने पहुंचकर योजनाओं की जानकारी दी। समस्या आने पर शिकायत करने को कहा है। आवास योजना में दूसरे विभागों के कर्मचारियों पर हीला हवाली का आरोप लगाया गया। कार्य योजना में क्षेत्र में होने वाले विकास कार्य को शामिल होने की बात कही गई है। सोमवार को पूरनपुर ब्लाक में क्षेत्र पंचायत की बैठक का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक बाबूराम पासवान जरूरी काम होने पर कुछ देर रुक कर चले गए। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान और जिला पंचायत सदस्य ने पहुंचकर समस्याएं बताईं। इस दौरान शिक्षा, बाल विकास पोषाहार, कृषि सहित कई विभागों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह से आत्मनिर्भर होने को जागरूक किया गया। ब्लॉक प्रमुख मानसी...