पीलीभीत, अप्रैल 29 -- पूरनपुर। ब्लाक क्षेत्र के तीन शिक्षकों का अलग-अलग विषयों के लिए अकादमिक रिसोर्स पर्सन के पद पर चयन किया गया है। चयन समिति की ओर से 16 की सूची जारी होने के बाद इन शिक्षकों को बीएसए अमित कुमार सिंह की ओर से ब्लॉक का आवंटन कर दिया गया है। इसमें कंपोजिट विद्यालय निजामपुर उर्फ लाह के अंग्रेजी विषय के शिक्षक प्रभात गिरी को ललौरीखेड़ा, प्राथमिक विद्यालय शारदा पुरी में तैनात विज्ञान शिक्षक अजय तोमर को पूरनपुर ब्लाक एवं कंपोजिट विद्यालय श्रीनगर में गणित विषय के शिक्षक शिशिर कुमार माहेश्वरी को ललौरीखेड़ा ब्लॉक में एआरपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...