पीलीभीत, मई 17 -- पीलीभीत,संवाददाता। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पूरनपुर नरेश त्यागी को पुलिस अधीक्षक ने लाइनहाजिर कर दिया है। उनके स्थान पर यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार को पूरनपुर कोतवाली की कमान दी गई है। नरेश त्यागी ने अक्तूबर माह में कोतवाली पूरनपुर का कार्यभार ग्रहण किया था। उनके कार्यकाल में 23 दिसंबर 2024 को पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी और थानों पर ग्रेनेड फेंकने वाले तीन खालिस्तानी आतंकियों को पूरनपुर में हुई मुठभेड़ में ढेर किया गया था। इसके अलावा आइलेट्स संचालकों के खिलाफ भी बड़े पैमाने पर पूरनपुर में कार्रवाई की गई थी। त्यागी इससे पूर्व सदर कोतवाली और बीसलपुर में भी प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात रहे हैं। उनकी गिनती तेजतर्रार प्रभारी निरीक्षकों में की जाती रही है। एसपी अभिषेक यादव के मुताबिक पूरनपुर कोतवाली पर रोजाना पहुं...