पीलीभीत, नवम्बर 10 -- पूरनपुर, संवाददाता। अब लाइनपार क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए रेलवे स्टेशन पार कर सीएचसी नहीं जाना होगा। नगर के घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) खोले जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। स्वास्थ्य विभाग ने भवन चयन के साथ स्टाफ की तैनाती भी कर दी है। अब सिर्फ फीता कटने का इंतजार किया जा रहा है। शहर के मोहल्ला साहूकारा लाइनपार के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को साधारण बीमारी होने पर भी लाइनपार कर सीएचसी अथवा महिला अस्पताल की दौड लगानी पड रही है। ऐसे में उनको काफी परेशानी का सामना भी करना पडता है। क्षेत्र में पीएचसी खोले जाने की लंबे समय से मांग की जा रही थी। ताकि समय और धन दोनों की बर्बादी न हो सके। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से कवायद शुरु की गई। जरुरत को देखते हुए भवन की तलाश...