पीलीभीत, नवम्बर 6 -- कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को पूरनपुर के धनाराघाट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने शारदा नदी में पवित्र स्नान कर भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना की। भोर होते ही घाट पर हर-हर गंगे और जय शारदा माता के जयकारे गूंज उठे। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने घाट पर दीपदान किया और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया। प्रशासन द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस और गोताखोर टीम लगातार निगरानी में जुटे रहे ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। सामाजिक संस्थाओं ने श्रद्धालुओं के लिए चाय, जल और प्रसाद वितरण की व्यवस्था की। घाट पर मेले जैसा माहौल रहा, जहां आसपास के क्षेत्रों से आए लोगों ने पूजन स...