पीलीभीत, जुलाई 10 -- पूरनपुर। पूरनपुर के दो निजी अस्पताल आयुष्मान भारत योजना की दौड में है। अस्पतालों की क्या व्यवस्था है इसको लेकर बुधवार को अस्पतालों का सीएमओ की ओर से गठित टीम ने निरीक्षण किया। टीम में शामिल एसीएमओ डॉ. एसके सिंह, नायब तहसीलदार अभिषेक त्रिपाठी और आयुष्मान योजना के विवेक मिश्रा ने शहर के दृष्टि अस्पताल औ सुशीला देवी अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों ही अस्पतालों में व्यवस्थाएं ठीक पाई गई। दोनों अस्पताल योजना में शामिल करने की रिपोर्ट सीएमओ को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...