पीलीभीत, दिसम्बर 26 -- पीलीभीत। पूरनपुर क्षेत्र के गुलड़िया भूप सिंह गांव में गुरुवार देर रात तेंदुए की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। गांव की गलियों और खेतों के आसपास तेंदुआ दिखाई देने से लोग घरों में दुबक गए। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर शोर मचाया, जिससे तेंदुआ जंगल की ओर भाग निकला। तेंदुए के गांव में घूमने का वीडियो किसी ग्रामीण ने मोबाइल में कैद कर लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद गांव समेत आसपास के इलाकों में भी दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से खेतों और आबादी के पास जंगली जानवरों की आवाजाही बढ़ गई है। रात के समय लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। वहीं बच्चों और बुजुर्गों को लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है। घटना की जानकारी वन विभाग को दे द...