पीलीभीत, नवम्बर 18 -- पूरनपुर। सहकारी चीनीमिल में हवन पूजन के बाद पटला शुभारंभ किया गया। पहले गन्ना लाने वाले किसानों को डीएम ने उपहार देकर सम्मानित किया। जल्द ही चीनीमिल में पेराई शुरु होगी। खरीद के लिए इंडेंट तीन दिन का जारी किया गया है। पूरनपुर सहकारी चीनीमिल मिल का पेराई सत्र शुरु हो गया है। सोमवार को पटला पूजन किया गया। चीनीमिल परिसर में पहले हवन पूजन किया गया। इसमें विधायक बाबूराम पासवान, पूर्व मंत्री डा. विनोद तिवारी, डीएम ज्ञानेंद्र सिंह और उपाध्यक्ष बहादुर सिंह ने हवन में आहुतियां अर्पित कीं। इसके बाद धर्मकांटे का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। पहले गन्ना लेकर पहुंचने वाले किसानों को डीएम ने सम्मानित कर दोनों वाहनों का वजन किया। विधि विधान से पटले का पूजना कर डीएम सहित सभी अतिथियों ने पटले में गन्ना डाला। उसके बाद डीएम ने स्वीच दबा...