पीलीभीत, जुलाई 13 -- पूरनपुर, संवाददाता। चार दिनों से घर से लापता ग्रामीण का शव गांव के पास नहर की झाल में उतराता देखा गया। जानकारी लगते ही तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। शव बरामद होने से ग्रामीण के घर में कोहराम मचा हुआ है। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव पिपरा मुजप्ता के पास ब्रांच नहर की झाल में शुक्रवार की शाम कुछ लोगों ने एक शव को फंसा देखा। शव देखे जाने की जानकारी गांव के साथ ही आसपास इलाका में आग की तरह फैल गई। जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर शिनाख्त का प्रयास किया। शव की शिनाख्त थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर के रहने वाले राम प्रताप सक्सेना उम्र 45 वर्ष के रूप में की गई। परिजनों ने बताया कि वह छह जुलाई को घर से लापता हो गए थे। काफी ख...