पीलीभीत, फरवरी 19 -- दूसरे जिले में कव्वाली का प्रोग्राम निपटाकर लौट रही टीम बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गई। पिता की मौत के बाद तीन बेटो सहित अन्य के घायल होने से क्षेत्र में हर किसी ने दुख जताया है। सभी घायल जिंदगी मौत की जंग लड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कव्वालों की पूरी टीम काफी एक्टिव रहती थी। कोतवाली क्षेत्र के गांव जादौपुर गहलुइया निवासी सईम 60 वर्ष कव्वाली के लिए गांव सहित आस आसपास क्षेत्र के अलावा प्रदेशों में काफी विख्यात थे। उम्र ढलने के साथ उन्होंने इसकी तालीम अपने पुत्र जावेद, अरशद व वहीद को भी दी थी। तीनों बेटो ने पिता से कव्वाली के गुण सीखने के बाद काफी प्रसिद्ध हो गए। दो दिन के बाद पिता पुत्रों के अलावा माधोटांडा थाना क्षेत्र गांव टांडा गुलाब राय निवासी अकरम और पूरनपुर निवासी शकूर के साथ बुलंदशहर में क...