आगरा, सितम्बर 15 -- डॉ.आंबेडकर विवि की अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता कृष्णा कॉलेज ऑफ साइंस एंड रूरल टेक्नोलॉजी, बमरौली कटारा में हुई। प्रतियोगिता में 17 टीमों के 150 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। उद्घाटन व समापन महाविद्यालय के निदेशक डॉ.एके गौतम, मुख्य अतिथि डॉ.अखिलेश चंद सक्सेना (खेल निदेशक) तथा डॉ.रणवीर सिंह ने किया। प्रतियोगिता का संचालन कर रहे आयोजन सचिव डॉ.जयशंकर सिंह यादव ने बताया कि अंडर-80 वर्ग में छलेसर कैंपस के सुदेश, अंडर-74 वर्ग में श्री रामचरण कॉलेज के अनुज वर्मा, अंडर-68 वर्ग में बीएसए कॉलेज मथुरा के प्रियांशु, अंडर-87 वर्ग में एके कॉलेज के सुशांत व महिला वर्ग में आयुषी सिंह कृष्णा पीजी कॉलेज ने प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता। पूमसे में इशान, रजत, सनी, काजल, आरती ने स्वर्ण पदक जीता। निर्णायक डॉ.उरदेव सिंह, रघु...