हाजीपुर, सितम्बर 9 -- पेज चार पर एंकर.... गोरखपुर-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन तथा गोरखपुर-नकहा जंगल दोहरीकरण की कमीशनिंग 22 सितम्बर 2025 को प्री-इण्टरलॉक एवं 23 से 26 सितम्बर तक नान इण्टरलॉक कार्य होगा हाजीपुर । सं.सू. गोरखपुर-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन तथा गोरखपुर-नकहा जंगल दोहरीकरण की कमीशनिंग हेतु 22 सितम्बर 2025 को प्री-इण्टरलॉक और 23 से 26 सितम्बर, 2025 तक नान इण्टरलॉक कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। इस दौरान अलग-अलग तिथि को 46 ट्रेनें रद्द रहेंगी और 32 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी। इस कार्य के पूर्ण होने से डोमिनगढ़ में होने वाले ट्रेनों के विलम्बन में कमी आएगी। दशहरा, दीपावली एवं छठ पूजा के पूर्व इस कार्य के पूर्ण होने से आगामी त्यौहारों में ज्यादा विशेष गाड़ियों का संचलन संभव होगा। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिक...