मुजफ्फरपुर, मई 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) से टिकट बिक्री और स्मार्ट कार्ड 'पहल में सोनपुर मंडल को पूर्व मध्य रेलवे में पहला स्थान मिला है। इसमें भी मुजफ्फरपुर जंक्शन पूमरे के विभिन्न स्टेशनों की औसत टिकट बिक्री सूची में टॉप पर है। सोनपुर मंडल की ओर से शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। बताया गया है कि पूमरे में मुजफ्फरपुर जंक्शन एटीवीएम टिकट ब्रिकी में पहले पायदान पर है। मुजफ्फरपुर में छह मशीनें लगी हैं। यहां प्रतिदिन लगभग 3963 टिकट बिक रहा, जबकि में पटना में 10 मशीन के बावजूद सिर्फ 2357 टिकट एटीवीएम से बिक रहा। इसी तरह खगड़िया में 1844, हाजीपुर में 1514, बेगूसराय में 1423, मानसी में 847, सोनपुर में 801, सहरसा में 762, पाटलिपुत्र में 489, नवगछिया में 459 टिकट की बिक्री हर ...