हाजीपुर, जुलाई 16 -- हाजीपुर । सं.सू. पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन हाजीपुर की अध्यक्षा सुनीता सिंह के पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से उनके मार्गदर्शन में लिटिल एंजल्स किंडर गार्टेन और प्ले स्कूल, कोनहारा घाट के प्रागंण में दिनांक 15 जुलाई 2025 को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्ष ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर संगठन की अध्यक्ष ने हरियाली के सकंल्प को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हमें समय-समय पर विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण करना चाहिए ताकि हमारे आस-पास हरियाली रहे। इसके साथ ही पर्यावरण भी सुरक्षित रह सके। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता लाने के उद्देश्य से एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसका बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया। ...