हाजीपुर, अगस्त 6 -- हाजीपुर। सं.सू. पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन हाजीपुर की अध्यक्षा सुनीता सिंह के दिशा निर्देश में रेलवे कॉलोनी हाजीपुर स्थित 'परिधान प्रशिक्षण सिलाई केंद्र की विद्यार्थियों के लिए दिनांक 04 अगस्त को एक कार्यशाला का आयोजन करवाया गया। सभी प्रशिक्षुओं के प्रथम बैच के प्रशिक्षण समाप्त होने के उपरांत दिनांक 05 अगस्त को परीक्षा भी आयोजित हुई। सभी विद्यार्थियों को कार्यशाला के माध्यम से सिलाई से संबंधित तरह तरह की जानकारी एवं इसकी महत्व के बारे में बताया गया। परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को सिंगर कंपनी के तरफ से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिससे वे भी आगे चलकर कुछ स्व-रोजगार के लिए लाभान्वित हों सकेंगे। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...