हाजीपुर, अगस्त 17 -- हाजीपुर । सं.सू. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने रेल मुख्यालय हाजीपुर में ध्वजारोहण किया एवं राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इस दौरान उन्होंने रेलसुरक्षाबल एवं स्काउट्स एंड गाइड के सदस्यों के परेड का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने रेलकर्मियों, रेल उपयोगकर्ताओं, मीडिया प्रतिनिधियों सहित सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक अमरेन्द्र कुमार, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी बीके सिंह, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार एवं अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे। इसके साथ ही पूर्वमध्य रेल के यूनियन/एसोशिएसन संगठन के पदाधिकारी, अधिकारी एवं रेलकर्मी भी उपस्थित थे। पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा सुनीता सिंह सहित संगठन की अन्य सदस्याएं भी स्वतंत्रता दिवस समारोह मे...