पटना, दिसम्बर 10 -- पटना जंक्शन के दक्षिणी प्रवेश द्वार के पास स्थित रेलवे सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में बुधवार को एक निजी अस्पताल की मदद से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 130 लोगों की स्वास्थ्य जांच हुई। पूर्व मध्य रेल के प्रबंध निदेशक डॉ. सुबोध कुमार मिश्रा ने शिविर का उद्घाटन किया। कहा कि इस तरह के आयोजन से लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होते हैं। हर किसी को सेहत के मद्देनजर समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवानी चाहिए। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विनीत विवेक ने कहा कि समय पर जांच और इलाज से बड़ी परेशानियों से बचा जा सकता है। स्पाइन विशेषज्ञ डॉ. मणि आनंद ने कहा कि नियमित एक्सरसाइज, सही बैठने की आदतें तथा नियमित जांच बेहद जरूरी हैं। गैस्ट्रो विशेषज्ञ डॉ. राम किशोर सिंह ने सही खानपान अपनाने की सलाह दी।

हिंदी हिन्दुस्तान ...