मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पूर्व मध्य रेलवे (पूमरे) की यात्रियों से मिलने वाले मासिक औसत आय 96 करोड़ रुपये घट गयी है। माल ढुलाई से होने वाली आय में भी गिरावट आई है। इसका खुलासा पूमरे की ओर से जारी रिपोर्ट से हुआ है। वर्ष 2024-25 में रेल यात्रियों से रेलवे को 4600.74 करोड़ की आय हुई थी। जबकि माल ढुलाई से 26353.89 करोड़ का राजस्व मिला था। जबकि, वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 के अक्टूबर तक रेल यात्रियों से 2870.93 रुपये की आय हुए, जबकि माल ढुलाई से भी 13907.67 करोड़ का राजस्व ही प्राप्त हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2024-25 में रेलवे ने रेल यात्रियों से टिकट (आरक्षित व अनारक्षित) बेचकर प्रति माह औसतन 383.39 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया, जो मौजूदा वर्ष 2025-26 में औसतन 287.09 करोड़ रुपये प्रतिमाह की कमाई हुई। जबकि, प...