मुजफ्फरपुर, जनवरी 20 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जंक्शन के क्रू लॉबी के बाहर 19 दिनों से रनिंग स्टाफ का धरना जारी है। अबतक मंडल की ओर से धरना पर बैठे रनिंग स्टाफ से वार्ता के लिए किसी अधिकारी ने पहल नहीं की है। हालांकि, एपीओ स्तर के पदाधिकारी दो बार धरना स्थल पहुंचे थे। लेकिन, बात नहीं बनी। मंगलवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाईज यूनिनय (ईसीआरईयू) ने आंदोलन को खत्म कराने और रनिंग स्टाफ की मांग को पूरा करने को लेकर पूमरे के जीएम छत्रशाल सिंह को पत्र सौंपा है। इसके आलोक में बुधवार को जीएम के साथ यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक हो सकती है। इसमें आंदोलन खत्म करने को लेकर मंथन होगा। इसमें ईसीआरईयू के अलावा एआईओबीसीआरईए और एआईएससीएसटीआरईए भी शामिल होगी। मालूम हो कि बीते दो जनवरी से करीब 70 रनिंग स्टाफ नियमित धरना पर हैं। इनका हाजिरी नहीं बन रह...