धनबाद, जुलाई 16 -- बरोरा, प्रतिनिधि। पूना महतो सेवा संस्थान में मंगलवार को महेंद्रा स्किल ट्रेनिंग डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड की शाखा लेढ़ीडुमर द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बेहराकुदार पंचायत के मुखिया जालिम रजक एवं निचितपुर पंचायत एक के मुखिया प्रतिनिधि रामचंद्र दास और विशिष्ट अतिथि के रूप में लेढ़ीडुमर से रामबालक सिंह, मनोज सिंह, सुभाष सिंह एवं निचितपुर एक से कयामुद्दीन अंसारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में महेंद्रा स्किल ट्रेनिंग डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड में सिलाई, इलेक्ट्रिशियन, कम्प्यूटर, ब्यूटीशियन, फील्ड टेक्निकल अदर होम एप्लायंसेज (एफटीओएचए) की प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उन्हें प्रशिक्षण सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। महेंद्रा स्किल सेंटर के एरिया मैनेजर सूरज मालाकार...