बिहारशरीफ, मई 18 -- पूना गांव में 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन में उमड़ा हुजूम पूर्णाहुति के बाद होगा भव्य भंडारा और प्रसाद वितरण फोटो: 18हिलसा02: हिलसा के पूना गांव में अखंड कीर्तन में शामिल श्रद्धालु। हिलसा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के पूना गांव में स्थित बुढ़वा स्थान मंदिर परिसर में रविवार को 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम चार दिवसीय रुद्रा महायज्ञ सह शिव प्राण प्रतिष्ठा के तहत आयोजित किया गया था। मौके पर हिलसा नगर परिषद के मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने पूजा-अर्चना की और कहा कि ऐसे आयोजन से न केवल आस्था जागृत होती है, बल्कि समाज में एकता और सद्भावना की भावना को बल मिलता है। ग्रामीणों ने बताया कि पूरे गांव के सहयोग से इस महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन कलश यात्रा के साथ इसकी शुरुआत हुई। दूसरे दिन वेदी पूजन और अरण...