नई दिल्ली, मई 21 -- पूनम पांडे कॉन्ट्रोवर्शियल हस्ती हैं। कुछ वक्त पहले वह मौत का प्रैंक करके काफी ट्रोल भी हुई थीं। असल जिंदगी में उन्होंने घरेलू हिंसा झेली है। रिपोर्ट्स थीं कि पूनम ने सैम बॉम्बे से शादी की है। बाद में उनके झगड़े और मारपीट की खबरें आईं। अब एक इंटरव्यू के दौरान पूनम ने बताया कि उनकी शादी नहीं हुई थी। वह सैम के साथ लिव-इन में रह रही थीं। साथ ही कहा कि वह अब किसी रिश्ते में आने से डरने लगी हैं।रिलेशन से डर गई हैं पूनम फिल्मीज्ञान के साथ बातचीत में पूनम पांडे ने सैम बॉम्बे से अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात कर रही थीं। पूनम बोलीं, 'मैं कभी शादीशुदा नहीं थी। मैं लिव-इन रिलेशनशिप में थी। रिलेशनशिप में घरेलू हिंसा ने मुझे ऐसी सिचुएशन में ला दिया है जहां अब मैं रिलेशनशिप में जाने से डरती हूं। यह डरावना है। आप हमेशा हील हो ...