नई दिल्ली, जनवरी 30 -- पूनम पांडे बुधवार के दिन महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचीं। संगम तट तक जाने के लिए उन्होंने स्कूटी का सहारा लिया। हालांकि, वह काफी देर तक ट्रैफिक में फंसी रहीं। जैसे-तैसे वह संगम तट तक पहुंची और फिर उन्होंने गंगा नदी में मौनीअमावस्या के दिन अमृत स्नान किया।फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखी ये बात पूनम ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और कुछ वीडियोज पोस्ट किए हैं। इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किए गए फोटोज में पूनम काले रंग का कुर्ता पहने नजर आ रही हैं। उनके कुर्ते पर 'महाकाल' लिखा दिखाई दे रहा है और वह हाथ जोड़कर प्रार्थना करती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को पोस्ट कर पूनम ने लिखा, 'मेरे सारे पाप धुल गए।'भगदड़ की घटना पर क्या बोलीं पूनम पांडे? पूनम ने बुधवार तड़के महाकुंभ में हुई भगदड़ प...