राहुल मानव, सितम्बर 23 -- सोशल मीडिया पर मशहूर सेलिब्रिटी और अभिनेत्री पूनम पांडे का लव कुश रामलीला कमेटी से पत्ता साफ हो गया है। अब वह कमेटी की ओर से आयोजित होने वाली रामलीला में नजर नहीं आएंगी। यह फैसला लव कुश रामलीला कमेटी की स्क्रीनिंग कमेटी की तरफ से लिया गया। इस बारे में प्रेस वार्ता करते हुए कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने पूनम पांडे को पत्र लिखें। लव कुश रामलीला कमेटी लालकिला मैदान दिल्ली के अध्यक्ष अर्जुन कुमार की ओर से अभिनेत्री को भेजे पत्र में कहा गया है कि महोदया आपका धन्यवाद कि आपने हमारे निमंत्रण को स्वीकार करते हुए मंदोदरी की भूमिका निभाने की सहमति दी। हम आपके उत्साह और सहयोग की भावना का आदर करते हैं। पत्र में आगे कहा गया है कि आपकी सहमति के बाद हमें समाज के कई वर्गों से अलग-अलग प्रतिक्रिय...